उत्तराखंड में नशा तस्करी की नई चालें: कांवड़िए के भेष में गैंगस्टर और लाखों की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में नशा तस्करी की नई चालें: कांवड़िए के भेष में गैंगस्टर और लाखों की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में नशा तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और अब तस्कर इसके लिए बेहद चौंकाने वाले तरीके अपना रहे हैं। हाल ही में टिहरी में एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक चरस तस्कर कांवड़िए के भेष में पकड़ा गया। यह तस्कर कोई साधारण अपराधी नहीं, बल्कि हरियाणा के रोहतक का एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर हरियाणा और पंजाब में कुल 15 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नवीन पुत्र सुरेंद्र को चंबा पुलिस ने 113 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया और तस्करी में इस्तेमाल की गई उसकी कार (HR 51 BQ 3566) को भी सीज कर लिया गया है। यह घटना दर्शाती है कि तस्कर अब धार्मिक आयोजनों की आड़ में पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

दूसरी ओर, किच्छा में उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक और बड़ा खुलासा हुआ। यहां भगवान दास कालरा नामक तस्कर को 174.6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन लालपुर के अमन और दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर से लेकर आया था और इसे हल्द्वानी के अर्जुन नामक व्यक्ति को बेचने वाला था। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अन्य नामजद लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

इन दोनों मामलों से यह स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड अब केवल एक उपभोग बाजार नहीं रह गया है, बल्कि नशा तस्करी के नेटवर्क का एक अहम ट्रांजिट पॉइंट भी बनता जा रहा है। धार्मिक आयोजनों और तीर्थ यात्राओं की आड़ में नशा तस्करों का सक्रिय होना राज्य की कानून व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने के लिए गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस को अब और अधिक सतर्कता के साथ निगरानी तंत्र को मजबूत करना होगा, खासकर धार्मिक अवसरों पर। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग और इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी और मजबूत किए जाने की जरूरत है, ताकि इस बढ़ते खतरे को समय रहते काबू किया जा सके।


Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

One thought on “उत्तराखंड में नशा तस्करी की नई चालें: कांवड़िए के भेष में गैंगस्टर और लाखों की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from The Doon Mozaic | द दून मोज़ेक

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading